राजस्थान-जयपुर में इन्वेस्टमेंट समिट में 20 लाख करोड़ के होंगे MOU, सात देशों के आएंगे मेहमान

जयपुर.

राजस्थान में इनवेस्टमेंट समिट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इनवेस्टमेंट समिट में करीब 20 लाख करोड़ रुपए के एमओयू होंगे। यानी अब तक राजस्थान में हुई इनवेस्टमेंट समिट से करीब 2 गुना ज्यादा के निवेश का दावा सरकार कर रही है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 2022 में हुई निवेश समिट में करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किए गए थे।

समिट में कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके व सऊदी अरब से आएंगे मेहमान
समिट से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई अफसरों ने विदेश जाकर निवेशकों से मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक समिट में कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके व सऊदी अरब से निवेशकों का आना होगा। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने जिलास्तर पर भी इनवेस्टर मीट का आयोजन करवाया था। इसलिए स्थानीय स्तर पर भी कई लाख करोड़ रुपए के एमओयू समिट के दौरान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर की आइस फैक्ट्री में मिली युवक की जली लाश, चार्जर से कनेक्टेड मोबाइल भी जला

समिट में 150 सीनियर अफसर, 250 स्टूडेंट की लगेगी ड्यूटी
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के 150 अधिकारी व करीब 250 स्टूडेंट व्यवस्थाओं को संभालेंगे। अफसरों को समिट में शामिल होने वाले मेहमानों, निवेशकों, कारोबार और उद्योग जगत के दिग्गजों व अन्य मेहमानों और प्रतिनिधियों को जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत करने से लेकर उन्हें होटल और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल तक ले जाने का काम सौंपा गया है। वहीं स्टेडेंट्स को जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, हेल्प डेस्क, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं से झड़प में लाठीचार्ज और गिरफ्तारी

राजस्थान एक नजर में —
1: जिंक और लेड का एक मात्र उत्पादक राज्य
2: मार्बल और लाइमस्टोन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य
3: ग्रेनाइट, पोटाश के सबसे बड़े रिजर्व यहां हैं
4: कच्चे तेल का दूसरा बड़ा उत्पादक राज्य
5: राजस्थान 22860.73 मेगावाट क्षमता के साथ सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान पर है, तथा वर्ष में 325 से अधिक दिन साफ धूप वाले होते हैं
6: सरसों, बाजारा और मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक
7: मेडिसनल क्रॉप्स का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य
8: दूध उत्पादन में देश में दूसरे नंबर पर
9: सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों का प्रदेश

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment