रूस ने क्रिसमस पर यूक्रेन पर 70 मिसाइलों और 100 ड्रोन से एक साथ हमला किया है,आसमान से बरसी मौत

कीव
रूस ने क्रिसमस पर यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हमले में एक थर्मल पावर प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया और लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में बैलिस्टिक समेत 70 से अधिक मिसाइलों और 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

जानबूझकर पुतिन ने क्रिसमस को चुना
उन्होंने कहा कि पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना। इससे ज्यादा अमानवीय क्या हो सकता है। वे यूक्रेन में ब्लैकआउट लाना चाह रहे हैं। रूस सर्दियों को हथियार बना रहा। हमलों पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। यूक्रेन 50 मिसाइलों और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें :  Raipur Breaking : सिटी कोतवाली थाने में खड़ी दर्जनों गाड़ियों में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक, विस्फोट होने से पुलिस कालोनी तक पहुंची लपटें

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट करते हुए रूस पर जानबूझकर इस दिन का चयन करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “रूस का हर बड़ा हमला तैयारी के लिए समय लेता है. यह कभी भी तात्कालिक निर्णय नहीं होता. यह लक्ष्य और समय का जानबूझकर किया गया चयन है.  पुतिन ने क्रिसमस के दिन हमला करना चुना. इससे ज्यादा अमानवीय और क्या हो सकता है?” जेलेंस्की ने आगे बताया कि इस हमले में 70 से अधिक मिसाइल, जिनमें बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं, और 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इनका मुख्य लक्ष्य यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था को ध्वस्त करना था.

खेरसॉन और खारकीव पर हमला, दर्जनों घायल
खेरसॉन के गवर्नर ने पुष्टि की कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. डिनिप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में भी ठंड के बीच ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया गया. गवर्नर सेरगी लिसाक ने निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी. पूर्वोत्तर शहर खारकीव भी इस हमले से अछूता नहीं रहा. वहां के मेयर इगोर तेरेखोव ने इसे “भारी मिसाइल हमला” बताया. क्षेत्रीय गवर्नर ने सात हमले दर्ज किए और कम से कम तीन लोगों के घायल होने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :  इजरायल में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही अब एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की मौत

यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर लगातार हमले
फरवरी 2022 से शुरू हुए युद्ध में रूस ने बार-बार यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया है. नवंबर में भी रूस ने लगभग 200 मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिससे पूरे देश में बिजली कटौती हुई. जेलेंस्की ने रूस पर क्लस्टर बम का उपयोग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने इसे “घृणित उन्नति” करार दिया.

ये भी पढ़ें :  नियमनिष्ठ जनसेवा के लिए पूर्व प्रमुख सचिव गणेश शंकर मिश्रा दिल्ली में सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग
यूक्रेन ने अपने सहयोगियों से उन्नत वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी है, जिसे लेकर रूस ने कड़ी चेतावनी दी है.

युद्ध के बीच बढ़ती चुनौती
ठंड और निरंतर हमलों के बीच यूक्रेन एक कठिन सर्दी का सामना कर रहा है. वहीं, रूस का दावा है कि उसने इस साल 190 से अधिक यूक्रेनी बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. इस युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. क्रिसमस के दिन हुए इस हमले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संघर्ष का अंत अभी दूर है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment