हरियाणा का यमुनानगर जिला आज 50 राउंड फायरिंग से थर्रा गया, दौड़ाकर गोलियां मारते रहे, दो की मौत

नई दिल्ली
हरियाणा का यमुनानगर जिला आज 50 राउंड फायरिंग से थर्रा गया। जिम में गए तीन युवक जब एक्सरसाइज के बाद वापस लौट रहे थे और अपनी बुलेरो कार में बैठने जा रहे थे तो उन पर हमला हुआ। बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर कर गोलियां मारना शुरू कर दिया और जान बचाने के लिए भागे तो दौड़ाकर गोलियां मारी गईं। दूर से ही पूरी घटना को देखने वाले कुछ लोगों का दावा है कि 50 से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिखता है कि युवक हमलावरों से बचने के लिए भाग रहे थे, लेकिन जान बचाना ही मुश्किल हो गया। दो युवकों की तो मौके ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में एडमिट है।

ये भी पढ़ें :  Civil Service Day : आप भाग्यशाली हैं और इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं... IAS अधिकारियों से बोले PM मोदी

यह घटना शहर के लखा सिंह खेड़ी इलाके में सुबह करीब सवा 8 बजे हुई। जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुरुआती जांच की। मौके की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, लेकिन हमलावरों की पहचान करना एक चैलेंज है। फायरिंग करते दिख रहे तीनों हमलावरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। अब तक किसी गैंगस्टर या ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि व्यक्तिगत दुश्मनी, प्रॉपर्टी के विवाद या फिर ऐसे ही किसी मामले में यह कांड हुआ है। अब तक इस हत्या के मकसद की भी जानकारी नहीं मिली है। बीते सप्ताह ही पंचकूला में गोलीकांड हुआ था और अब यमुनानगर में ऐसा होने से कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली-एनसीआर में Swine Flu और वायरल के मामलों में आई तेजी, डॉक्टर के बताए कुछ आसान टिप्स की मदद से रखें अपना ख्याल

वीडियो में दिखता है कि तीनों युवक जिम से बाहर निकलकर एक गाड़ी में बैठकर अपने घर को लौट रहे थे। लेकिन इसी बीच बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बिना मौका दिए गोलियां बरसाने लगे। बचने के लिए युवक इधर-उधर भागे और एक ने तो बगल के अस्पताल में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही गोलियां लगने से वह गिर पड़ा। इस बीच बदमाश 2 युवकों की हत्या कर फरार हो गए, वहीं घायल युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दिनदहाड़े ऐसी फायरिंग से लोग खौफ में हैं। हालांकि सर्दी अधिक होने और हल्की धुंध के चलते लोग बाहर कम निकलने थे। बदमाश काफी देर तक जिम के बाहर खून की होली खेलते रहे।

ये भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा, बर्फबारी के आसार, यात्रियों के लिए हाई अलर्ट जारी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मौके पर खाली पड़े गोलियों के खोल और बिखरे हुए खून के निशान देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि कैसे बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि, बदमाश युवकों पर कई-कई गोलियां दाग रहे हैं। युवक बच न पायें इसके चलते बदमाशों ने लौट-लौटकर युवकों को गोलियां मारीं। जबकि युवक पहले से ही जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। यही नहीं मरे पड़े एक शख्स को तो हमलावरों ने पलटाकर भी देखा कि कहीं वह जिंदा तो नहीं बच गया है।

Share

Leave a Comment