युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास, चाकू दिखाकर बचाई जान

बिलासपुर

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती ने चाकू दिखाकर युवकों को धमकाया। इसके बाद किसी तरह बचकर निकली युवती ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है।

युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की युवती कपड़े की दुकान में सेल्सगर्ल है। कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत पोड़ी में रहने वाले अमित नामदेव से उसकी दोस्ती है।

ये भी पढ़ें :  मॉर्निंग वॉक पर निकले बच्चों को पिकअप ने रौंदा, दो की हालत गंभीर, चार बिलासपुर रेफर

युवती दो जनवरी की रात बंगालीपारा स्थित अमित के किराए के मकान में सामान देने गई थी। रात करीब 10 बजे अमित घर पर आया। इसी दौरान सामने के रूम में रहने वाले मेघराज देवांगन, गजेंद्र, गुड्डा जायसवाल और एक अन्य व्यक्ति ने अमित से विवाद किया।

कुछ समय बाद रात करीब 11 बजे मेघराज, गजेंद्र और गुड्डा ने मिलकर अमित से मारपीट की। इससे लहूलुहान अमित किसी तरह अपने रूम पर आया। युवती तीनों से मारपीट के संबंध में पूछताछ करने चली गई। उसे अकेले देखकर तीनों ने खींचकर रूम में बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें :  विष्णु के सुशासन की सरकार का परिणाम है कि एक-एक वार्ड में हो रहे लाखों के विकास कार्य : उद्योग मंत्री देवांगन

दो लोगों ने युवती को दीवार से चिपकाकर पकड़ लिया। एक युवक उसके कपड़े उतारने का प्रयास करने लगा। उसकी आवाज सुनकर अमित अपने रूम से बाहर आया। उसने गजेंद्र के रूम का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। इधर, किसी तरह युवकों की पकड़ से छूटी युवती ने पास रखे चाकू को उठा लिया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में बनेंगे 3 लाख 3 हजार पीएम आवास

उसने खुद को घायल करने की धमकी दी। इससे डरकर युवकों ने दरवाजा खोल दिया। अमित युवती को बचाकर उसके घर पहुंचाया। युवती ने जानकारी स्वजन को देकर शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment