मां सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन लगाएं इन चीजों का भोग

 

बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. बसंत पंचमी के दिन वसंत ऋतु के आगमन का जश्न भी मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन मां सरस्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से बुद्धि का विकास होता है साथ ही घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, वहीं बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से मां सरस्वती की कृपा से सभी कार्यों मे सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ें :  कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हूं: सोनम कपूर

इन चीजों का लगाएं भोग
मां सरस्वती को पीला रंग बहुत ही प्रिय है, इसलिए बसंत पंचमी के दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. इसके अलावा मां सरस्वती की पूजा में पीले रंगे के फूल, फल और भोग अर्पित करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.

पीले केसर भात
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंगे के केसर भात का भोग लगाना चाहिए. कहते हैं मां सरस्वती को केसर भात अति प्रिय हैं. जो भी भक्त पूजा में यह भोग अर्पित करता है. उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़ें :  18 दिसम्बर बुधवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

बूंदी या बूंदी का लड्डू
बसंत पंचमी के दिन पूजा के दौरान मां सरस्वती को बूंदी या बूंदी से बने लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपको पढ़ाई और करियर में सफलता हासिल होती है.

केसर रबड़ी
बसंत पंचमी के दिन पूजा की थाली में मां सरस्वती को केसर रबड़ी को भी शामिल करना चाहिए. मान्यता है कि मां सरस्वती को रबड़ी का भोग लगाने से वह प्रसन्न होती है और कला और ज्ञान का वरदान देती है.

ये भी पढ़ें :  नेहा ने पहली बार पेटार के साथ अपनी केमिस्ट्री को सार्वजनिक किया

बेसन के लड्डू
मां सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के मिठाइयों का भोग लगाना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप इस दिन मां सरस्वती को बेसन से बने लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं. कहते हैं ऐसा करने व्यक्ति को करियर-कारोबार में सफलता मिलती है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment