जयपुर
पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में कहा कि बहरोड़ मिडवे को आउटसोर्स पद्धति पर फिर से प्रारम्भ किए जाने के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। पर्यटन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेकर मिडवे प्रारंभ किया जायेगा।
इससे पहले विधायक श्री जसवंत सिंह यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के बहरोड़ मिडवे पर यात्री बसों का ठहराव बंद होने के कारण राजस्व प्राप्ति लगभग बंद हो गई थी। मिडवे बहरोड़ द्वारा संचालन अवधि में पर्याप्त राजस्व अर्जन के अभाव में निरन्तर व्यावसायिक हानि होने के कारण राजकीय हित में इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि मिडवे बहरोड़ की मरम्मत कराए जाने संबंधी कोई योजना वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। निगम द्वारा इस मिडवे को आउटसोर्स पद्धति पर पुनः संचालित किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।