दिल्ली में शपथ के तुरंत बाद रेखा गुप्ता सरकार पूरे ऐक्शन में आई नजर, केजरीवाल की एक निशानी कायम रखी

नई दिल्ली
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। शपथ के तुरंत बाद रेखा गुप्ता सरकार पूरे ऐक्शन में नजर आई। पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने यमुना आरती की और फिर शाम को कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले किए। इन सब हलचल के बीच सीएम दफ्तर में अरविंद केजरीवाल की भी एक निशानी नजर जिसको देखकर आम आदमी पार्टी भी खुश हो गई होगी।

दरअसल, पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय स्थित दफ्तर के भीतर ही पत्रकारों से भी बातचीत की। सीएम के पीछे दीवार पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की वही तस्वीरें दिखीं जो अरविंद केजरीवाल के दौर में नजर आती थीं। 2022 में आम आदमी पार्टी ने इन दो महापुरुषों की तस्वीरें दिल्ली और पंजाब सरकार के सभी दफ्तरों में लगवाईं थीं।

ये भी पढ़ें :  उमर अब्दुल्ला बने मुख्यमंत्री, शपथ के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, कांटों भरा ताज है, अल्लाह मदद करे

तब केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी और किसी भी राजनीतिक नेता की तस्वीर नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल ने खुद को इन दो महापुरुषों से खुद को प्रेरित बताया था। वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी सरकार इन दो महापुरुषों के बताए कदमों पर ही चलती है। अब भाजपा सरकार ने भी दोनों महापुरुषों की तस्वीरों को यथावत रखा है। यह देखकर आम आदमी पार्टी भी खुश होगी।

ये भी पढ़ें :  जून 2025 तक देशभर में 1 लाख 4G मोबाइल टॉवर लगाने का लक्ष्य : ज्योतिरादित्य सिंधिया

केजरीवाल के बाद उसी कुर्सी पर बैठीं रेखा गुप्ता, आतिशी ने लगाई थी अलग कुर्सी
इसके अलावा रेखा गुप्ता उसी कुर्सी पर बैठीं, जिस पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे। भाजपा की मुख्यमंत्री ने फिलहाल वहां अपने मुताबिक कोई बदलाव नहीं कराया है। खास बात यह है कि रेखा गुप्ता और अरविंद केजरीवाल के बीच कुछ महीनों के लिए आतिशी भी सीएम रहीं, लेकिन वह इस कुर्सी पर नहीं बैठीं। आतिशी ने वहां अपने लिए एक अलग कुर्सी लगवाई थी। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल चुनाव बाद सीएम बनेंगे और इस कुर्सी पर आकर बैठेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment