शपथग्रहण से पहले वाईट हाउस यानी रायपुर नगर निगम दफ्तर गंगाजल से पवित्र करेंगी महापौर

रायपुर.

मैं प्रयागराज गई थी… वहां से गंगाजल लेकर आई हूं और शपथग्रहण से पहले वाईट हाउस यानी रायपुर नगर निगम दफ्तर को इससे पवित्र करूंगी. ये कहना है राजधानी रायपुर की नई महापौर मीनल चौबे का .

नगर निगम रायपुर में नए महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो चुकी है. 27 फरवरी को नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और पार्षद शपथ लेंगे. नई पारी की शुरुआत से पहले महापौर मीनल चौबे रायपुर निगम में महाकुंभ से लाए जल को छिड़केंगी. गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद वह कार्यभार संभालेंगी. इसे लेकर महापौर मीनल चौबे ने कहा कि गंगाजल से पवित्र करना हमारी आस्था का विषय है.

ये भी पढ़ें :  एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हारा

मीनल चौबे ने कहा कि हम अगर गंगाजल लेकर आते हैं तो अपने घर में भी छिड़कते हैं. हमारा जो कर्म क्षेत्र है, वहां भी हम उसका छिड़काव करके काम की शुरुआत करेंगे.

बता दें कि रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 15 साल बाद महापौर पद पर कब्जा जमाया. महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 153290 वोटों से चुनाव जीता. वहीं रायपुर के 70 वार्डों में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए. कांग्रेस के 7 पार्षद ही चुनाव पाए. वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने

ये भी पढ़ें :  गरियाबंद एवं धमतरी पुलिस बल को मिली बड़ी सफलता, माओवाद प्रभावित सुदूर अंचलों में चलाया व्यापक ऑपरेशन, गरियाबंद-धमतरी पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment