Chhattisgarh : राजधानी के गुढ़ियारी इलाके के ट्रांसफार्मर गोदाम में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, आसपास के लोग खाली कर रहे घर

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 05 अप्रैल, 2024

 

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में आग लग गई, सुचना पर दमकल की कई गाड़ियां घंटों से आग बुझाने में जुटी हुई है, वहीं आग की चपेट में आने से ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जिसमें से 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-जगदलपुर में मेकाज के डॉक्टरों ने बांधी ब्लैक रिबन, कोलकाता के डॉक्टरों का समर्थन

बीते तीन घंटे से आग लगी हुई है। आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इससे आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीँ घटनास्थल के करीब 24- 24 हजार आयल टेंकर्स है, जिससे रिहायसी इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment