केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई, खाई में गिरे यात्रियों में दो की मौत

उत्तराखंड 
उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पवित्र यात्रा पर निकले श्रद्धालु उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच स्थित जंगल चट्टी में अचानक संतुलन बिगड़ने से कुछ यात्री गहरी खाई में गिर गए। यह घटना बुधवार, 18 जून की सुबह करीब 12 बजे हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

हादसे की जगह और स्थिति
पोल नंबर 153 के पास जंगल चट्टी के इलाके में यात्रियों का एक समूह हादसे की चपेट में आ गया। जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य में जुटी DDRF की टीम और पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें :  पंजाब में पंचायती चुनावों को लेकर विरोध उठने शुरू, 4 अक्टूबर को जालंधर बंद का ऐलान

 अब तक की स्थिति
2 यात्रियों की मौके पर मौत हो चुकी है।
3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक इलाज के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।
1 व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम खाई के भीतर उतरकर सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

ये भी पढ़ें :  कुख्यात आतंकवादी आधिकारिक तौर पर जेल में रहते हुए भी पिता बन गया: ओवैसी

 कैसे हो रहा रेस्क्यू?
रेस्क्यू टीम खाई में उतरकर बेहद कठिन और जोखिम भरे हालात में खोजबीन कर रही है। एक घायल को “कंडी” (पर्वतीय इलाकों में प्रयोग होने वाला स्ट्रेचर) के जरिए बाहर निकाला गया है। फिलहाल इलाके में मौसम सामान्य है, जिससे रेस्क्यू में थोड़ी राहत मिली है।

यात्रियों के लिए अलर्ट
इस घटना के बाद यात्रा मार्ग पर सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, खासकर संकरे और फिसलन भरे रास्तों पर।

ये भी पढ़ें :  अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान हादसे का शिकार, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के एक यात्री सवार थे

धार्मिक यात्रा बनी हादसे का सबब
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस कठिन ट्रेकिंग रूट पर सुरक्षा चूक जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिवारों से संपर्क साधा जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment