कोरबा में चलती मालगाड़ी के सामने कूद गया युवक, हुई मौत

कोरबा

एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जो आपको झकझोर कर रख देगी. एक युवक ने तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक छलांग लगाकर जान दे दी. लोको पायलट लगातार हॉर्न बजाता रहा, लेकिन युवक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसके बाद कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का चालक लगातार हॉर्न बजाता रहा, लेकिन युवक अचानक ट्रैक पर आकर कूद गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेलवे आरपीएफ और उरगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें :  ग्रामीण विद्युतीकरण के नाम पर करोड़ों का स्ट्रीट लाइट घोटाला, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा शपथपत्र

बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष के बीच है. उसने जींस और शर्ट पहन रखी थी. पहचान के लिए गांव के कोटवारों की मदद से मुनादी कराई जा रही है. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटो वायरल कर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :  CM विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की, चकरभाठा में सिंधु अमर धाम के चालीहा उत्सव में हुए शामिल

हालांकि, इस घटना को लेकर एक प्रशासनिक विडंबना भी सामने आई, क्योंकि घटना स्थल जांजगीर-चांपा जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में है. ऐसे में आगे की कार्रवाई के लिए चांपा जीआरपी का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है.

ये भी पढ़ें :  एटीआर प्रबंधन की नई पहल, वन्य प्राणी विचरण बोर्ड के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र की दी सूचना

चांपा रेलवे आरपीएफ का इंतजार करना पड़ा रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव. घटना में कार्रवाई को लेकर यह एक बड़ी विडंबना सामने आई है, जहां एक बार नहीं कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है कि इस घटना के बाद शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा चुकी घटना सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है और आगे कार्रवाई के लिए पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा से चांपा रेलवे जीआरपी पुलिस का इंतजार करना पड़ा.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment