आम आदमी पार्टी ने घोषणा की, आज MCD हाउस की बैठक में हजारों कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्णय लिया जाएगा

नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम (MCD) में कार्यरत 12,000 कर्मचारियों के लिए यह हफ्ता ऐतिहासिक साबित हो सकता है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने घोषणा की है कि 25 फरवरी को होने वाली MCD हाउस की बैठक में हजारों कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्णय लिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह MCD के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन होगा, क्योंकि पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अनुबंधित कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी जाएगी। आतिशी ने बताया कि 25 फरवरी को होने वाले MCD के हाउस में 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्की नौकरी का तोहफा दिया जाएगा
 
किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
इस फैसले से नगर निगम में काम करने वाले बेलदार, शिक्षक, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, माली और मलेरिया की रोकथाम के लिए कार्यरत डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  डॉयचे बैंक की एक नई रिपोर्ट में खुलासा, भारत ने चीन को पछाड़ा, इक्विटी बाजार में किया बेहतर प्रदर्शन

AAP सरकार का बड़ा दावा
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी वादे के तहत दिल्ली ही नहीं, पंजाब में भी कर्मचारियों को नियमित करने के प्रयास किए हैं। पंजाब में AAP सरकार ने अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को पक्की नौकरी देने का काम किया है, और अब दिल्ली में भी यह कदम उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी, इस महीने पहुंचेगा 56,000 रुपये तोला, एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी

MCD के मेयर का समर्थन
दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश खींची ने भी इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि AAP जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। 25 फरवरी को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 12,000 कर्मचारियों को स्थायी रोजगार देने का नया अध्याय लिखा जाएगा।

ये भी पढ़ें :  केंद्र ने रेखा गुप्ता का CRPF सुरक्षा कवर हटाया, अब दिल्ली पुलिस संभालेगी सुरक्षा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment