26 साल बाद मिला इंसाफ, सऊदी अरब में हत्या कर भारत लौटा आरोपी CBI के हत्थे चढ़ा

नई दिल्ली 
CBI को सऊदी अरब में हुई एक हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. सऊदी अरब में हत्या करने के बाद 26 साल से फरार आरोपी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद दिलशाद के नाम से हुई है, जिसके ऊपर आरोप है कि उसने अक्टूबर 1999 सऊदी अरब के रियाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और तब से वह फरार है. सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुरोध पर सीबीआई ने अप्रैल 2022 में एक स्थानीय अभियोजन मामला दर्ज किया था. जिसके तहत वह कार्रवाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें :  भेंट-मुलाकात : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में कई विकासकार्यों की CM भूपेश ने की घोषणा... खल्लारी जलाशय का होगा जीर्णोद्धार

क्या था मामला?
आरोपी मोहम्मद दिलशाद सऊदी अरब में काम करता था. उसपर आरोप है कि उसने सऊदी अरब के रियाद स्थित उस परिसर में एक व्यक्ति की हत्या की थी जहां वह हैवी मोटर मैकेनिक सह सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. आरोपी दिलशाद पर यह भी आरोप है कि हत्या करने के बाद वह भारत भाग गया था और तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.

आरोपी के खिलाफ खोला गया LOC
स्थानीय अभियोजन मामला दर्ज होने के बाद, सीबीआई ने आरोपी के पैतृक गांव का पता लगाया. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आरोपी मोहम्मद दिलशाद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया. हालांकि, एलओसी जारी होने के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर रहा.

ये भी पढ़ें :  केजरीवाल ने आप द्वारा आयोजित 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में कहा, आज मैं मुफ्त की छह रेवड़ियां लेकर आया हूं, आखिर क्यों

अलग पहचान बनाकर विदेशों की कर रहा था यात्रा
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मोहम्मद दिलशाद एक अलग पहचान बनाकर घूम रहा था. इसी पहचान के जरिए वह कतर, कुवैत और सऊदी अरब जैसे अनेक देशों की यात्रा करता था. अलग-अलग तकनीकी सुराग और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी मोहम्मद दिलशाद के नए पासपोर्ट का पता चला. जिसके बाद फिर से उसके खिलाफ दूसरा एलओसी खोला गया. उसे 11 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :  पानी की किल्लत को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, बोले - चार इंजन की सरकार फिर भी पानी नहीं

बता दें कि आरोपी मोहम्मद दिलशाद की उम्र लगभग 52 वर्ष साल है. वह भारी वाहनों का मैकेनिक है. पकड़े जाने से पहले वह सऊदी अरब की मदीना की एक कंपनी में कार्यरत है. 14 अगस्त को दिलशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले की जांच जारी है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment