राजस्थान में ठंड बढ़ी: बारिश के बाद कई जिलों में घना कोहरा छाएगा

जयपुर

राजस्थान में बारिश का दौर थमते ही अब ठंड एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित 5 जिलों में शनिवार और रविवार को घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। 1 दिसंबर से प्रदेश में उत्तरी हवाएं सक्रिय होने लगेंगी, जिसके चलते कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी। वहीं 2 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल ने झुंझुनूं में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जयपुर और सीकर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन देर शाम मौसम साफ होने पर ठंडक बढ़ गई। शुक्रवार को सिरोही दिन का सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 22.4°C रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई शहरों में बादल छाए रहे, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अलवर, फतेहपुर और करौली को छोड़कर सभी प्रमुख शहरों में रात का तापमान 10°C से ऊपर रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुमान के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी आएगी। इसके बाद प्रदेश में शीतलहर का जोरदार प्रभाव देखने को मिलेगा।  खास तौर पर बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में भारी बारिश से हाहाकार, 10 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में प्रदेश का तापमान :
अधिकतम तापमान:  करौली 23.7°C, डूंगरपुर 25.8°C, नागौर व बारां 26°C, गंगानगर 24.9°C, चूरू 26.1°C, बीकानेर 26°C, जोधपुर 28.8°C, जैसलमेर 27.8°C, कोटा व सीकर 26.1°C, जयपुर 25.6°C, अलवर 24°C, टोंक 25.6°C, भीलवाड़ा 26.2°C और अजमेर 24.6°C।

न्यूनतम तापमान:
जालोर 17.1°C, प्रतापगढ़ 16.1°C, झुंझुनूं 12°C, दौसा 10.4°C, नागौर 11.3°C, गंगानगर 10.1°C, चूरू 10.5°C, उदयपुर 15°C, कोटा 14.4°C, चित्तौड़गढ़ 14.2°C, सीकर 13°C, पिलानी 10°C, जयपुर 15.2°C और अजमेर 15.3°C दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-लोक सेवा आयोग 31 भर्तियों के लिए करवाएगा 162 परीक्षाएं, 80 दिन में होंगे 210 प्रश्नपत्र

 

Share

Leave a Comment