Ghibli के बाद Nano Banana ट्रेंड ने मचाई इंटरनेट पर धूम, आप भी अपनी तस्वीर ऐसे बदलें!

नई दिल्ली

 इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कहना काफी मुश्किल है। हाल ही में इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल फोटो काफी ज्यादा वायरल हुए थे जिसके बाद अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक नया फोटो ट्रेंड आया है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल इंस्टाग्राम और एक्स पर इन दिनों छोटे-छोटे, शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स छाए हुए हैं, जिन्हें गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  आज दिखेगा ब्लड मून! भारत के किन-किन शहरों में साफ नजर आएगा, जानें सही टाइमिंग

वहीं, ऑनलाइन कम्युनिटी ने इन्हें मजाकिया अंदाज में 'Nano Banana' नाम दिया गया है। लोग पालतू जानवरों से लेकर पसंदीदा सेलेब्रिटीज और यहां तक कि नेताओं के भी फिगरिन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

क्यों हुआ इतना वायरल?

नया वाला 'Nano Banana' ट्रेंड इतनी तेजी से वायरल इसलिए हुआ है क्योंकि इस तरह की तस्वीरें बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि ये देखने में भी काफी शानदार लगता है। गूगल Gemini 2.5 Flash इमेज किसी भी यूजर को मुफ्त और कुछ ही सेकंड्स में स्टूडियो-क्वालिटी 3D फिगरिन्स बना कर दे देता है। चलिए जानें आप कैसे इस तरह की फोटो बना सकते हैं…

ये भी पढ़ें :  'तस्वीर फिल्म फेस्टिवल एंड मार्केट' में ओपनिंग स्पीच देंगी दीपा मेहता

Nano Banana 3D Model ऐसे बनाएं  

    इसके लिए सबसे पहले Google AI Studio या Gemini ऐप/वेबसाइट पर जाएं।
    अब Method सेलेक्ट करें, सिर्फ फोटो, सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट या दोनों को ऐड कर सकते हैं।
    इसके बाद गूगल का ऑफिशियल प्रॉम्प्ट डालें

    एन्ड में Generate पर क्लिक करें
    इसके बाद आपकी इमेज तैयार हो जाएगी।
    अगर रिजल्ट मनचाहा न मिले तो प्रॉम्प्ट में थोड़ा चेंज करें।

ये भी पढ़ें :  छोटे पर्दे पर दिखेगा ‘हैरी पॉटर’ के जादू का असर

 

Share

Leave a Comment