मतदान संपन्‍न होने के बाद आर. तमिल सेल्वन ने कहा- केजरीवाल नहीं जीतेंगे चुनाव, दोबारा जाएंगे जेल

मुंबई
दिल्ली विधानसभा के ल‍िए मतदान संपन्‍न होने के बाद आए एग्जिट पोल के रुझानों पर महाराष्ट्र से भाजपा नेता आर. तमिल सेल्वन ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे और दोबारा जेल जाएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान आर. तमिल सेल्वन ने कहा कि " सभी मीडिया स्रोत इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल चुनाव नहीं जीतेंगे। क्योंकि उन्होंने झूठे वादे कर दो बार तो चुनाव जीत ल‍िया, लेकिन इस बार उन्‍हें पराजय का सामना करना पड़ेगा और वह दोबारा जेल जाएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।"

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Breaking : तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है... राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो... आरक्षण मामले पर सीएम ने राज्यपाल पर साधा निशाना

एग्जिट पोल में कांग्रेस के कमजोर नजर आने पर भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश से खत्म हो रही है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हार मिली। महाराष्ट्र में भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। यहां कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। धीरे-धीरे हर राज्य से कांग्रेस मुक्त होगी। आने वाले समय में कांग्रेस एक-दो प्रदेशों में ही रह जाएगी। फिर सोनिया गांधी वापस इटली जाएंगी। राहुल गांधी किधर जाएंगे पता नहीं।"

ये भी पढ़ें :  बजरंग दल ने 22 जनवरी को माँस-मछली के क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध पर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा, "एक कारण यह भी है कि साल 2014 में पीएम मोदी के आने बाद लोगों के विकास के लिए योजनाएं लाई गईं, जैसे आयुष्मान योजना, आवास योजना। भाजपा ने 10 साल में वह कार्य किए हैं, जो कांग्रेस 60 साल में भी नहीं कर पाई। इसलिए भाजपा पर जनता का विश्वास बढ़ा है।"

तिरुपति बालाजी मंदिर में गैर-हिंदुओं की सेवा समाप्त करने पर भाजपा नेता आर. तमिल सेल्वन ने कहा, "तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का कहना है कि किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए आ सकता है। हालांकि, उन्हें देवस्थानम के नियम और कानून के बारे में पूछना चाहिए कि क्या गैर-हिंदू उनकी समिति में हो सकते हैं।" हिन्दुओं की एकजुटता पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भाजपा नेता आर. तमिल सेल्वन ने कहा, "मोहन भागवत ने सही कहा है, और इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने भी 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' का उल्लेख किया है।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment