AI हसीना Tilly Norwood ने हिला दिया हॉलीवुड, बड़े प्रोड्यूसर्स में लगी लाइन

लॉस एंजिल्स

पूरे हॉलीवुड में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) एक्ट्रेस Tilly Norwood की चर्चा है। टैलंट एजेंसियां Tilly को साइन करने के लिए लाइन में खड़ी हैं। हालांकि इसने हॉलीवुड में कइयों की नाक में दम कर द‍िया है। पिछले दिनों स्विट्जरलैंड के Zurich Summit में जब Tilly को लॉन्च किया गया तो कलाकारों के सबसे बड़े संगठन SAG-AFTRA ने विरोध शुरू कर दिया। संगठन ने कहा, ‘Tilly कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिसे असली कलाकारों के काम से ट्रेन किया गया है। वो भी बिना उनकी अनुमति और मुआवजे के। क्रिएटिविटी मानव केंद्रित होनी चाहिए, AI नहीं।’ जानते हैं कि Tilly कौन हैं, किसने बनाया है और खासियत क्या हैः

कौन है Tilly Norwood
Tilly को बिल्कुल एक असली इंसान की तरह दिखने, बोलने, चलने और एक्टिंग करने के लिए डिवेलप किया गया है। उसकी स्किन, आंखें, चेहरे के भाव, आवाज और यहां तक कि पर्सनालिटी भी कंप्यूटर एल्गोरिदम से डिजाइन की गई है। लंदन की स्टूडियो कंपनी पार्टिकल 6 प्रोडक्शनंस की AI टैलंट डिवीजन Xicoia ने तैयार किया। मनोरंजन के क्षेत्र में एआई के बढ़ते इस्‍तेमाल पर क्‍या आप गहराई से जानना चाहते हैं? NBT Upskill AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप में रजिस्टर करके सीखें क‍ि एआई ने किन क्षेत्रों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  मंदिरा बेदी ने मालदीव में छुट्टियों की खूबसूरत झलकियां की शेयर

कौन सी तकनीक इस्तेमाल हुई?
जेनरेटिव एआई: Tilly का चेहरा, शरीर और हावभाव जेनरेटिव मॉडल्स से तैयार किए गए हैं। यानी सैकड़ों-हजारों असली एक्ट्रेस के फोटो और विडियो से मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन किया गया, फिर उसने बिल्कुल नया चेहरा जनरेट किया।

न्यूरल रेंडरिंग: यह तकनीक Tilly को बिल्कुल नेचुरल लुक देती है। चेहरे की झुर्रियों, आंखों की चमक, त्वचा के रंग जैसी सूक्ष्म चीजें भी AI खुद से बनाता है ताकि Tilly बिल्कुल इंसान जैसी लगे।

ये भी पढ़ें :  शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का गाना भसड़ मचा रिलीज

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंगः उसकी आवाज और डायलॉग भी AI से तैयार किए जाते हैं। जब उसे कोई स्क्रिप्ट दी जाती है, तो वह इंसानों की तरह आवाज में उसे बोल सकती है।

मोशन कैप्चर और डीप लर्निंगः इंसानों की बॉडी मूवमेंट को ट्रैक कर AI को सिखाया गया, ताकि Tilly कैमरे के सामने असली अभिनेत्री की तरह एक्टिंग कर सके।

सिंथेटिक पर्सनॉलिटी मॉडलिंगः सिर्फ चेहरा ही नहीं, Tilly का किरदार भी बनाया गया है। उसके पसंद-नापसंद, बोलने का स्टाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जवाब तक स्क्रिप्टेड और मशीन से तय किए गए हैं।

क्या खास है इस AI ऐक्ट्रेस में?

    Tilly को नींद, ब्रेक या मेकअप की जरूरत नहीं। किसी भी भाषा में बोल सकती है।
    वह हमेशा एक ही उम्र और लुक में रह सकती है और 24 घंटे लगातार काम कर सकती है।
    निजी जिंदगी न होने के कारण ब्रैंड्स के लिए स्कैंडल या ड्रग्स केस के जोखिम नहीं हैं।
    Tilly सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। उसका इंस्टाग्राम और TikTok अकाउंट है, जहां वह इंटरव्यू देती है और फोटोशूट भी कराती है।
    हर स्क्रिप्ट के मुताबिक बॉडी लैंग्वेज और अपने हाव-भाव को भी बदल सकती है।

ये भी पढ़ें :  शुरू हुआ फाल्गुन माह , होली से लेकर महाशिवरात्रि तक देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

 

विवाद की 3 बड़ी वजह
डेटा चोरीः SAG-AFTRA का आरोप है कि Tilly को ट्रेंनिंग देने के लिए असली कलाकारों के विडियो, आवाज और चेहरों का इस्तेमाल बिना अनुमति और मुआवजे के किया गया।

नौकरियों पर खतरा: एजेंसियां अगर Tilly जैसी डिजिटल एक्ट्रेस को साइन करने लगती हैं, तो हजारों असली ऐक्टर्स का करियर खतरे में पड़ सकता है।

भावनात्मक जुड़ाव नहीं: एक्सपर्ट के अनुसार, दर्शक असली इंसानों से जुड़ाव महसूस करते हैं। एक डिजिटल किरदार में वह गहराई और भावनात्मक शक्ति नहीं होती।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment