दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान टकराया, एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा रद्द करनी पड़ी

नई दिल्ली 
एयर इंडिया के विमान को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा है। दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा रद्द करनी पड़ी। एयरलाइंस ने एक बयान में कहाकि विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया। इसेक बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली। एयर इंडिया ने कहाकि विमान को खड़ा कर दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम विस्तृत जांच कर रही है।

यात्रियों को ठहराने का इंतजाम
एयरलाइंस के बयान में बताया गया है कि 20 जून को पुणे से दिल्ली की उड़ान संख्या एआई2470 को पक्षी के टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है। आने वाली उड़ान के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद पक्षी के टकराने का पता चला। कंपनी ने आगे कहाकि वह यात्रियों को ठहराने की सुविधा प्रदान करने समेत समस्त इंतजाम कर रही है। एयर इंडिया ने कहाकि रद्दीकरण या पुनर्निर्धारण पर यात्रियों को राशि वापस करने की पेशकश भी की जा रही है, वहीं यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  PM Modi : अगस्त में फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, इस बार यहां भरेंगे चुनावी हुंकार

कई फ्लाइट्स हुई हैं रद्द
बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया बताया कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम की जाएंगी। इसके अलावा इस दौरान तीन विदेशी गंतव्यों पर उड़ानें निलंबित रहेंगी। इन फ्लाइट्स में विभिन्न देशों की उड़ानों के साथ-साथ कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी है। अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहाकि इसका उद्देश्य कार्यक्रम स्थिरता बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

ये भी पढ़ें :  अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत-पाक सीमा से दूर रहने और उस इलाके में यात्रा ना करने की जारी की एडवाइजरी

कहां तक पहुंची अहमदाबाद हादसे की जांच
उध अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में लगभग 270 लोगों की मौत के एक सप्ताह बाद जांचकर्ताओं ने सुराग तलाश लिए हैं। वहीं, सरकार ने कहाकि विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो यह तय करेगा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स को कहां ‘डिकोड’ किया जाए। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम ने 12 जून को हुए हादसे की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें :  वंदे भारत स्लीपर जल्द ही पटरियों पर फर्राटा भरेगी, 180 की रफ्तार पर यूपी, एमपी और राजस्थान में ट्रायल रन जारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment