एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीदय उड़ान के लिए चेक-इन की समय-सीमा बढ़ाई

नईदिल्ली
टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस ने शनिवार को अपनी अंतरराष्ट्री य उड़ान के लिए चेक-इन की समय-सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। एयरलाइंस ने कहा है कि अब चेक-इन काउंटर अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा। ये नियम राजधानी नई दिल्ली से सभी अंतरराष्ट्रीय प्रस्थानों पर लागू होगा। ये नियम 10 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा।

ये भी पढ़ें :  Weather Update : आज भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा ‘मोका’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कंपनी ने एक्स  पोस्टन पर जारी एक बयान में कहा कि नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा। एयर इंडिया ने बताया कि पिछले 60 मिनट के बंद होने से यह समायोजन सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करता है, जिससे व्यस्त अवधि के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिलता है। हम इस नए बंद समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने में आपके सहयोग की सराहना करते हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की सीएम भूपेश से मुलाकात, कहा- फिल्म मेकिंग के लिए शानदार जगह है छत्तीसगढ़

इससे पहले अगस्त में एयर इंडिया ने कहा था कि 10 सितंबर, 2024 से नई दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्री य उड़ानों के लिए चेक-इन काउंटर उड़ान प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे। एयरलाइन ने उस समय यात्रियों से समय पर चेक-इन काउंटर पर रिपोर्ट करने का अनुरोध भी किया था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीचय प्रस्थान वह क्षेत्र होता है, जिसका उपयोग यात्री विदेश जाने के लिए करते हैं। इंटरनेशनल टर्मिनल में स्थित पासपोर्ट चेकपॉइंट से गुजरने के बाद यात्री अंतरराष्ट्री य प्रस्थान की ओर बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Khelo India Youth Games : मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, विजेता खिलाड़ियों के लिए शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment