अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा – चुनाव आयोग मर गया, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात

लखनऊ

राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव से लेकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने फिर कहा कि चुनाव आयोग मर गया है। चुनाव आयोग नोटिस भेजेगा तो कोर्ट में बात की जाएगी। वहां हमें अपनी बात और भी तफसील से रखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य: माध्यमिक शिक्षा परिषद का सख्त निर्देश, शिक्षक संगठनों में नाराजगी

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर 144 साल का भ्रम फैलाया। इससे बड़ा मिस मैनेजमेंट कभी नहीं देखा गया। कहा कि भाजपा की ट्रोलर टीम जिस तरह की भाषा का प्रयोग करेगी, उसे उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। डरी हुई भाजपा, सपा की मीडिया सेल पर हमला कर रही है।

ये भी पढ़ें :  रसिया खानपुर में बुखार ने मचाई तबाही, 7 मौतें और 200 से अधिक बीमार

भाजपा तोड़ रही भाषा की मर्यादा
समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल के हिस्सा नहीं हैं। यदि भाजपा गलत भाषा का प्रयोग करेगी तो सपा भी उसका मुहं तोड़ जवाब देगी। हमनें पहले गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया। भाजपा लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है। जब समझौता हो गया था, तब इसको कौन तोड़ रहा है। हमारी सैकड़ों शिकायतें पड़ी हैं। लेकिन, भाजपा पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें :  अब बलिया में मेरठ जैसा हत्याकांड सामने आया, पति के हाथ-पैर और गर्दन काट फेंके टुकड़े

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment