एयरफोर्स में अफसर बनने के लिए गाजीपुर के अमन कुमार ने 108 से 62 किलो किया वजन

गाजीपुर
 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले अमन कुमार सिंह को वायु सेना में कमीशन मिल गया। उन्हें फ्लाइंग अफसर के रूप में कमीशन मिला है। वे जिले के करंडा बसंत पट्टी गांव के रहने वाले हैं। खास बात ये है कि वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं जो अब आर्म्ड फोर्सेज की सेवा करेंगे। उनके परदादा आर्मी में, दादा शीतलदान सिंह नेवी में जबकि उनके पिता मनोज सिंह वायुसेना में रहे हैं। अब देश सेवा की बारी अमन की है.

ये भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मानसून सत्र को मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने कार्यवाही को लेकर तैयारी तेज

अमन सिंह ने पिछले साल फ्लाइंग अफसर की ट्रेनिंग वायुसेना अकादमी हैदराबाद में शुरू की थी। एक साल की कड़ी मेहनत और तपस्या के बाद उन्हें कमीशन मिला। वे अगले तीन महीने तक अकादमी में हीं एडवांस ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद उनकी पोस्टिंग होगी। बता दें कि अमन सिंह को एयरफोर्स में प्रशासनिक अधिकारी का ओहदा मिलेगा।

पढ़ाई में सामान्य अमन बचपन से ही वायु सेना में जाने के लिए लालायित थे। घर में फौज का तो माहौल था ही, पिता के एयरफोर्स में होने की वजह से उनकी चाहत को और परवान मिला। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली। चौंकाने वाली बात ये है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए घर पर अमन ने घोर तपस्या की।

ये भी पढ़ें :  4 बजे शुरू हो जाएगा मौनी अमावस्‍या पर सुबह अखाड़ों का अमृत स्‍नान, भीड़ के चलते बदली टाइमिंग

कोरोना के समय जब लोग घरों में बंद थे, उस समय उनका वजन 100 के पार चला गया था लेकिन अपनी लगन और मेहनत की बदौलत उन्होंने अपने वजन को 46 किलो तक कम किया। इसके बाद ही उन्हें सफलता हासिल हो सकी। इस दौरान वे एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रहे थे। एयरफोर्स की कठिन परीक्षा की तैयारी के रास्ते मे जब नौकरी बाधा बनने लगी तो अमन ने उसे त्याग दिया और पूरी तरह से तैयारी में लग गए।

ये भी पढ़ें :  शर्मसार हुई इंसानियत : भतीजे ने शहीद सैनिक की पत्नी से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे 39 लाख

बता दें कि एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में 14 जून को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इसमें 252 कैडेट्स को ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला। इसमें उड़ान, तकनीकी, गैर तकनीकी विभागों में कमीशन किया गया। परेड की सलामी वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने ली।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment