अंबानी का म्यूचुअल फंड में भी धमाकेदार आगाज, 3 दिन में ₹17,800 करोड़ का निवेश

मुंबई 

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट (Jio BlackRock Asset Management) ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में कुल 17,800 करोड़ रुपये (~USD 2.1 बिलियन) से ज्यादा का निवेश हासिल कर लिया है।

कंपनी ने तीन कैश/ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे। इनमें जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे। 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों और 67 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने ऑफर अवधि के दौरान इन फंडों में निवेश किया।

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक का ज्वाइंट वेंचर है। 30 जून को शुरू हुआ यह न्यू फंड ऑफर 02 जुलाई, 2025 को बंद हुआ। यह न्यू फंड ऑफर भारत के कैश/ऋण फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश के 47 फंड हाउसों में से टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया। 

ये भी पढ़ें :  दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की

NFO को जबरदस्त प्रतिक्रिया

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के MD और CEO सिड स्वामीनाथन ने कहा कि संस्थागत और रिटेल निवेशकों के बीच हमारे पहले NFO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की निवेश फिलोसोफी, रिस्क मैनेजमेंट कैपासिटी और डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच को आउटलाइन करता है।

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ की भी शुरूआत की है। इस इनिशिएटिव में ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के जरिए मिनटों में निवेश के लिए अपना अकाउंट बना सकता है।

ये भी पढ़ें :  पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने कहा- कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता एकजुट होकर दें कनाडा को जवाब

देश के टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल

जियोब्लैक रॉक एसेट मैनेजमेंट देश के टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में शामिल हो गया है। देश में कुल 47 फंड हाउस हैं। जियोब्लैक रॉक एसेट मैनेजमेंट द्वारा पेश किए गए ये पहले फंड निवेशकों को कैश और अल्पकालिक आवंटन के विभिन्न तत्वों को प्रबंधित करने का ऑप्शन देते हैं। इससे निवेशकों को अपनी अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से लिक्विडिटी, रिस्क और रिटर्न के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता मिलती है।

ये भी पढ़ें :  जब से पाकिस्तान का जन्म हुआ है, तभी से वह भारत के खिलाफ साजिश रचता आ रहा है: राजद नेता प्रेम चंद गुप्ता

 

Share

Leave a Comment