इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, इजरायली हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी

वाशिंगटन 
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ईरान पर हुए ताजा इजरायली हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। हालांकि उन्होंने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका पर हमला किया तो अमेरिकी सैनिक पूरी ताकत से उस पर टूट पड़ेंगे। यह कार्रवाई ऐसी होगी, जिसके बारे में ईरान कभी सोचा नहीं होगा। ट्रंप ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर शेयर किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “आज रात ईरान पर हुए हमले में अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अगर ईरान ने किसी भी रूप में अमेरिका पर हमला किया तो अमेरिका की पूरी सैन्य शक्ति उस पर गिरेगी। ईरान ने ऐसी कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी होगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि वे ईरान और इजरायल के बीच युद्ध को रोक सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  जन्म दर बढ़ाने की नीति के तहत चीन में 32 साल बाद कंडोम पर 13% टैक्स लागू

परमाणु वार्ता रद्द
इस बीच अमेरिका और ईरान के बीच होने रविवार को ओमान में परमाणु वार्ता होनी थी। इसे रद्द कर दी गई है। ट्रंप ने शुक्रवार को ही तेहरान से अपील की थी कि ईरान को अब सौदा करना ही होगा, इससे पहले कि उनके पास खोने को कुछ न बचे।

ये भी पढ़ें :  चीन में एचएमपीवी वायरस के बाद Mpox वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से हाहाकार!, सरकार ने उठाए ये कदम

इजरायल का दावा- तेहरान में रक्षा मंत्रालय पर हमला
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार सुबह घोषणा की कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय और SPND परमाणु परियोजना पर व्यापक हवाई हमले किए हैं। IDF ने कहा कि उसने उस स्थान को भी निशाना बनाया जहां ईरान ने अपना परमाणु गुप्त अभिलेख (न्यूक्लियर आर्काइव) छिपा रखा था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला ईरान के परमाणु खतरे को समाप्त करने के लिए किया गया और यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक खतरा पूरी तरह खत्म न हो जाए। उन्होंने दावा किया, “हमने ईरान के शीर्ष जनरलों, वैज्ञानिकों और परमाणु विशेषज्ञों को निशाना बनाकर उनके कार्यक्रम को वर्षों पीछे धकेल दिया है।”

ये भी पढ़ें :  सीरिया : चर्च के अंदर बड़ा आत्मघाती हमला...20लोगों की मौत; आतंकी ने विस्फोट जैकेट से खुद को भी उड़ाया

ईरान का जवाबी हमला, इजरायल में भी मौतें
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा उन्होंने इजरायल के ऊर्जा ढांचे और फाइटर जेट ईंधन संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। इजरायल के जेरूसलम और तेल अवीव में सायरन बजाए गए और कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक 10 वर्षीय बालक और एक 20 वर्षीय महिला शामिल हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment