शहनाज़ गिल का एक पुराना वीडियो चर्चा में

मुंबई

'बिग बॉस 13' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं शहनाज़ गिल का एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में एक लड़की उनके पास एक ब्रैंड प्रमोशन को लेकर बातें कर रही हैं। वह उन्हें अपनी ब्रैंड का चेहरा बनने का ऑफर दे रही हैं, जिसपर शहनाज के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया।

हालांकि, शहनाज गिल का ये वीडियो पुराना है। इस वीडियो में शहनाज के तेवर को देख उनके फैन्स भी नाराज होते दिख रहे हैं। दरअसल 'बिग बॉस 13' में शहनाज ने अपने जिस खूबसूरत अंदाज और विनम्रता से लोगों का दिल जीता था, आज भी लोग उनके उसी व्यवहार के दीवाने हैं। हालांकि, काम के मामले में शहनाज अब काफी आगे निकल गई हैं, लेकिन इस वीडियो में वो जो कह रही हैं उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

ये भी पढ़ें :  30 जनवरी से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि, जानें तिथि और पूजन विधि

शहनाज बोलीं- आप मुझे आसानी से अफोर्ड नहीं कर सकते
सोशल मीडिया पर कई बार पुराने वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर लिया करते हैं। शहनाज का ये वीडियो उनमें से ही एक है। जब उनके सामने बैठी लड़की प्यार से उन्हें अपने ब्रैंड प्रमोशन का चेहरा बनाने की बातें करती हैं तो जवाब में शहनाज कहती हैं-क्या आपके पास पैसे हैं मुझे देने के लिए? आप मुझे आसानी से अफोर्ड नहीं कर सकते। बस शहनाज की इन्हीं बातों ने लोगों को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  प्रार्थना की शक्ति

लोग बोले- इतना घमंड किस बात का दीदी
लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- इतना घमंड किस बात का दीदी। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें- उर्वशी पार्ट 2 कह दिया है। एक अन्य यूजर ने कहा- हां, अब खुद को सलमान खान समझने लगी हैं ये। एक ने तो गुस्से में लिखा है- तुम मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती? ऐसा क्या कर दिया है तुमने जो इतना घमंड?

ये भी पढ़ें :  11 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा

शहनाज के फैन्स सपोर्ट में उतरे
हालांकि, शहनाज के रियल फैन्स उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं। वो समझाते दिख रहे हैं कि शहनाज ये बातें मस्ती में कह रही हैं। लोगों ने कहा है- शांत रहिए आपलोग, ये जोक कर रही हैं, न यकीन हो तो इनका फुल वीडियो देख लीजिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment