India में एक और ब्रांड की होगी एंट्री, तीन नए फोन्स लॉन्च करेगा NxtQuantum

भारतीय बाजार में एक नई कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस कंपनी का नाम NxtQuantum Shift Technologies है और इस फोन का नाम NOVA सीरीज होगा. कंपनी ने इसको लेकर AI+ की ब्रांडिंग की है. यह एक बजट 5G फोन होगा. एक फोटो भी सामने आई है, जिसको लेकर दावा किया है कि वह नोवा सीरीज का हैंडसेट है.

NxtQuantum Shift Technologies की कमान माधव सेठ संभाल रहे हैं, जो इससे पहले Realme और भारत में Honor ब्रांड के फोन सेल करने वाली कंपनी Htech की कमान संभाल चुके हैं. Nova सीरीज के तहत तीन मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है.  

ये भी पढ़ें :  अजय देवगन ने बताया कब रिलीज होगा ‘आजाद’ का टीजर

ये हो सकती है कीमत

Fonearena की रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इन हैंडसेट की कीमत 5 हजार रुपये से 8 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इसमें यूजर्स को 5G सपोर्ट, एडवांस्ड AI फीचर, भारतीय यूजर्स के लिए ईको फ्रेंडली डिजाइन मिलेगा.

मेड इन इंडिया के तहत प्रोडक्शन

Nova सीरीज के हैंडसेट को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के अंदर यूजर्स को कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने को मिलेगा, जिसे इंडियन इंजीनियर्स द्वारा तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें :  अपनी बहन मृणाल ठाकुर को आदर्श मानते हैं धवल ठाकुर

रिफर्बिश्ड पार्ट्स का होगा यूज

Nova सीरीज के तहत सस्टेनेबिलिटी पर फोक किया जाएगा, जिसमें कई रिफर्बिश्ड पार्ट्स का यूज कियाजाएगा. इसकी मदद से कंपनी इलेक्ट्रोनिक वेस्ट को कम करना चाहती है. इस हैंडसेट में हाई क्वालिटी रिफर्बिश्ड कंपोनेंट का यूज किया जाएगा.

25 जून से ही होगी सेल

Nova सीरीज के हैंडसेट की सेल 25 जून से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट के जरिए सेल किया जाएगा. सीरीज की शुरुआती की कीमत 5 हजार रुपये है. हालांकि अभी इन हैंडसेट को लेकर और भी डिटेल्स सामने आएंगी.

ये भी पढ़ें :  94 वर्ष की उम्र में अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, कला जगत में शोक

सामने आई लीक फोटो

GSMArena पोर्टल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दावा किया है कि यह फोटो AI+ Nova 2 5G की है. यह Nova series 5G सीरीज का ही स्मार्टफोन होगा. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश को दिखाया गया है. साथ ही फोन के बैक पैनल पर AI+ की ब्रांडिंग भी है.

 

Share

Leave a Comment