Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Plus पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली

अक्सर लोग पुराने iPhone खरीद कर पैसे बचाने की कोशिश करते हैं। अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अगर Flipkart से आप iPhone 16 Plus खरीदते हैं, तो 14,900 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। बता दें कि लेटेस्ट मॉडल्स पर आने वाले डिस्काउंट और ऑफर ज्यादा देर के लिए नहीं टिकते। ऐसे में संभव है कि यह ऑफर भी ज्यादा समय तक एक्टिव न रहे। ऐसे में बिना किसी देरी किए जानते हैं कि iPhone की 16 सीरीज का यह Plus मॉडल सस्ते में कैसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  13 जनवरी को फिल्म नागबंधम से 'रुद्र' के किरदार का होगा अनावरण

ऐसे मिलेगा iPhone 16 Plus पर डिस्काउंट

भारत में iPhone 16 Plus 89,900 की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस कीमत पर इसका 128 GB वाला वेरिएंट मिल रहा था। इस पर फ्लिपकार्ट फिलहाल 9,901 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। जिससे इसकी कीमत 79,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5000 का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकेंगे। याद रहे यह अतिरिक्त डिस्काउंट उन लोगों को मिलेगा जो इसकी फुल पेमेंट करेंगे। EMI पर फोन खरीदने वालों के लिए यह अतिरिक्त डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा अगर आप अपना पुराना फोन ट्रेड इन करते हैं, तो फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  माता-पिता बनने से पहले रणवीर-दीपिका ने किए सिद्धिविनायक के दर्शन

iPhone 16 Plus के फीचर्स

इस डिस्काउंट के चलते अगर आप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसके फीचर्स भी जान लीजिए। iPhone 16 Plus में ऐपल ने 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। यह फोन आपको 8GB RAM और 128, 256 और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यह OIS के सात आता है। इसके अलावा इसमे 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में Apple AI और कैमरा बटन और एक्शन बटन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें :  17 नवंबर को डॉक एनवाईसी में होगा टर्टल वॉकर का वर्ल्ड प्रीमियर

इस बात का रखें ध्यान

बता दें कि कई प्रीमियम फोन्स की तरह इस फोन के साथ भी चार्जर नहीं मिलता है। फोन के बॉक्स में आपको एक चार्जिंग केबल और पेपरवर्क मिलेगा। ऐसे में फोन के चार्जर पर आपको अलग से खर्च करना होगा। हमारी सलाह है कि अच्छे बैटरी बैकअप और बैटरी हेल्थ को बेहतर रखने के लिए ओरिजनल Apple चार्जर का इस्तेमाल करें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment