अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की फिल्म भागवत चैप्टर वन: राक्षस का ट्रेलर रिलीज

मुंबई,

 अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की फिल्म भागवत चैप्टर वन: राक्षस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जी 5 ने अपने आगामी ओरिजिनल फिल्म भागवत चैप्टर वन: राक्षस का रोमांचक ट्रेलर रिलीज कर दिया है।जियो स्टूडियोज़ द्वारा, बावजा स्टूडियोज़ और डॉग ‘एन’ बोन पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित, यह ट्रेलर एक दमदार और रोमांच से भरी पीछा करने वाली थ्रिलर कहानी दिखाता है, जिसकी पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में बनी है।

कहानी में इंस्पेक्टर विश्वास भगवत/भागवत (अरशद वारसी) को दिखाया गया है, जो खौफनाक हत्याओं की श्रृंखला की जाँच करते हैं और साथ ही अपने भीतर के संघर्ष से भी जूझते हैं। कहानी में और रहस्य जोड़ते हुए, जितेंद्र कुमार एक बिल्कुल नए और अनोखे रूप में नजर आएंगे, वे राजकुमार सिरतिया का किरदार निभा रहे हैं, जो बाहर से एक आम इंसान लगता है लेकिन उसके भीतर कई चौंकाने वाले राज छिपे हैं।

ये भी पढ़ें :  फिल्म छावा का गाना जाने तू रिलीज

अरशद वारसी ने कहा, ‘‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस निभाना मेरे लिए एक बेहद गहरा और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा, लेकिन यह मेरे करियर का सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक भी है। वह आपका आम हीरो नहीं है, वह दोषपूर्ण, क्रोधित और अपने अतीत से परेशान है, फिर भी न्याय कायम करने के लिए संकल्पित है। ट्रेलर आपको उनके जीवन की एक झलक दिखाता है, लेकिन फिल्म आपको उनके संघर्ष और साहस की पूरी यात्रा से परिचित कराएगी। मेरे लिए भगवत/भागवत चैप्टर वन: राक्षस को खास बनाने वाली बात यह है कि यह सिर्फ किसी अपराध को सुलझाने की कहानी नहीं है, बल्कि अपने अंदर की लड़ाइयों का सामना करने की कहानी है। मैं दर्शकों को इस यात्रा का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि यह उन्हें आखिरी पल तक पूरी तरह बांधे रखेगी।”

ये भी पढ़ें :  Google पर एक बार फिर से गूगल क्रोम ब्राउजर को बेचने का दबाव

जितेंद्र कुमार ने कहा,भागवत चैप्टर वन: राक्षस में यह भूमिका मेरे अब तक किए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। समीर एक ऐसा किरदार है जिसमें कई पहलू हैं -बाहर से साधारण, कभी-कभी संवेदनशील और रोमांटिक भी, लेकिन इसके भीतर जटिल और कहीं अधिक असहज परतें छिपी हुई हैं। इसे निभाना मुझे उस छवि से बाहर आने का अवसर मिला, जिससे दर्शक मुझे आमतौर पर जोड़ते हैं, और यह मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में चुनौतीपूर्ण और मुक्तिदायक अनुभव दोनों रहा। ट्रेलर केवल उनके जटिल व्यक्तित्व की एक झलक दिखाता है, और मैं उत्सुक हूँ कि जी5 के दर्शक उनकी पूरी यात्रा का अनुभव करें। ट्रेलर लॉन्च को खास बनाने वाली सबसे बड़ी बात यह थी कि इसे दिल्ली में हजारों लोगों के बीच लाइव देखना, उनकी ऊर्जा, जय-जयकार और हमारे चारों ओर अच्छाई और बुराई का प्रतीक-सभी ने मिलकर भगवत/भागवत को दुनिया के सामने पेश करने का एक परिपूर्ण अनुभव बना दिया।” भागवत चैप्टर वन: राक्षस 17 अक्टूबर से सिर्फ जी5 पर स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें :  मेरे हसबैंड की बीवी का पहला पोस्टर रिलीज

 

Share

Leave a Comment