Atal Bihari Vajpayee : पूर्व पीएम वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 16 अगस्त, 2023

 

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके समाधि स्थल सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के घटक दलों के बड़े नेता शामिल हुए। सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व पीएम की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार सुबह सदैव अटल पहुंचे और दिवंगत वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  सजा दो घर को दुल्हन सा....22 जनवरी को राम आयेंगे, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ मुहूर्त कन्फर्म

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर उल्लेखनीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, श्री अटलजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- बिना शर्त सरेंडर... खामेनेई गरजे- इजरायल पर कोई रहम नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा, आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।

ये भी पढ़ें :  बीजेपी अध्यक्ष चयन पर अमित शाह का बड़ा बयान: अंतिम फैसला कब होगा, साफ किया

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कविता के जरिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,
कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,
किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment