नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 16 जून, 2023
बलरामपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के द्वारा गुरुवार को नवीन पुलिस चौकी रनहत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव एवं आस पास क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल एवं स्टाफ उपस्थित थे।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा ग्रामीणों को सायबर ठगी से बचाव के लिए जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए। पिछले महीने ही यह पुलिस चौकी अस्तित्व में आया है यहां ASi योगेन्द्र जायसवाल को प्रथम चौकी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी मिली है।
Share