Bank Holidays in July 2023 : अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें हर राज्य की छुट्टियों की लिस्ट

 

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 28 जून, 2023

नई दिल्ली। जून का महीना अब लगभग बीतने वाला है और नए महीने की शुरुआत होने वाली है। जुलाई महीने में अलग-अलग जोन में बैंकों में कुल 15 दिन छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट से इस बात का पता चलता है। छुट्टियों की इस लिस्ट में दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टी एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। आरबीआई के होलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई महीने में विभिन्न जोन में बैंक अलग-अलग अवसरों पर कुल आठ दिन बंद रहेंगे। वहीं, दूसरे शनिवार और रविवार के मौके पर बैंकों में कुल सात दिन कामकाज नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :  RBI का Repo Rate पर आ गया फैसला... जानिए बढ़ी या घटी आपके लोन की EMI

इन अवसरों पर बंद रहेंगे बैंक

जुलाई महीने में गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, MHIP Day, केर पूजा, भानू जयंती, U Tirot Sing Day, Drukpa Tshe-zi, Ashoora और मुहर्रम के मौके पर चुनिंदा राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई 2023 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

5 जुलाई (बुधवार): गुरु हरगोबिंद जी की जयंती- जम्मू एवं श्रीनगर जोन के बैंक रहेंगे बंद।
6 जुलाई (गुरुवार): MHIP Day- मिजोरम जोन में बैंकों में रहेगी छुट्टी।
11 जुलाई (मंगलवार): केर पूजा- त्रिपुरा जोन के बैंकों में केर पूजा के अवसर पर कामकाज नहीं होगा।
13 जुलाई (गुरुवार): भानू जयंती – सिक्किम जोन में इस अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें :  US चुनाव के बाद डॉलर और रुपये पर क्या होगा असर? RBI अभी से कर रहा है तैयारी

17 जुलाई (सोमवार): U Tirot Sing Day – इस मौके पर मेघालय जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
21 जुलाई (शुक्रवार): Drukpa Tshe-zi – सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
29 जुलाई (शनिवार): मुहर्रम- इस मौके पर त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, यूपी, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
इनके अलावा दो जुलाई को रविवार, आठ जुलाई को दूसरा शनिवार, नौ जुलाई को रविवार, 16 जुलाई को रविवार, 22 जुलाई का चौथा शनिवार, 23 जुलाई को रविवार और फिर 30 जुलाई को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment