बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सीएम साय से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सौजन्य भेंट किया है. सीएम साय ने राजीव शुक्ला का कोसा वस्त्र और बेल मेटल से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में क्रिकेट सहित अन्य खेलों को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें :  नागपुर की मुख्य शाखा से भाजपा को निकालनी चाहिए यात्रा: दीपक बैज, दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का पलटवार, अलग-अलग विधानसभा में भाजपा निकाल रही तिरंगा यात्रा

इस अवसर पर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विस्तार और खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अवसर दिलाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है.

सीसीपीएल (छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग) का समापन में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था -हम लगातार क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं. लगातार काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ को 2 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सौगात मिली है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment