Bhilai News : एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पिता और एक बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी का इलाज जारी

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, भिलाई, 27 दिसंबर, 2023

भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पिता और एक बेटी की मौत हो गई जबकि मां और एक बेटी का इलाज जारी है। खुदकुशी का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें :  सीजी पीएससी घोटाला : CM साय ने X पर लिखकर अभ्यर्थियों को किया आश्वस्त, X पर लिखा – ‘मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा, गुनहगार बचेंगे नहीं …’

जामुल के लक्ष्मी नगर में रहने वाले हेमलाल वर्मा पेशे से नगर निगम का पंप ऑपरेटर था साथ ही गैरेज में मैकेनिक था। हेमलाल कल रात बाजार से आयुर्वेदिक दवाई दवाई लेकर आया और सर्दी, खांसी की दवाई बताकर सबको खिला दिया। दोपहर तक दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़कर सबको बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें :  केके श्रीवास्तव के महादेव सट्टा और मनी लाड्रिंग से जुड़े तार, नेताओं की ब्‍लैक मनी को करता था व्‍हाइट

परिजनों ने चारों को भिलाई के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान हेमलाल और उसकी एक बेटी मुस्कान की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी जानवी वर्मा और प्रिया वर्मा का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment