Big Breaking : ‘पहले जवानों के कैम्प पर हमले होते थे, अब के हालात अलग हैं, हम नक्सलियों से बातचीत को तैयार हैं, बशर्ते..’ CM भूपेश ने दिया नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल 2023

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

 

 

गौरतलब है कि 26 अप्रैल की नक्सल हिंसा की इस घटना में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें :  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्लू और एसीबी विंग ने महादेव बेटिंग एप मामले में की एफआइआर दर्ज,महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में हुआ एफआइआर

 

इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की।

 

बातचीत को तैयार…बशर्ते 

बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। साथ ही कहा कि पहले नक्सली कैंपों पर हमला करते थे, लेकिन अब हमारे जवान नक्सलियों को मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कि हमले अलग थे, अब नक्सलियों के पैर लगातार पीछे हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर नक्सली भारतीय संविधान पर विश्वास करें और अपना हथियार को छोड़े, तब हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली में आप की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

 

 

इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर सांसद दीपक बेज के साथ पुलिस और सुरक्षाबल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment