Big Breaking : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज, निगम मंडल आयोगों की नियुक्तियों पर चर्चा सम्भव, जानें CM साय का आज का पूरा शेड्यूल

उर्वशी मिश्रा, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे और 11:50 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, अटल नगर पहुंचेंगे। वहां दोपहर 12 बजे से मंत्री-परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे, जो लगभग 2:30 बजे तक चलेगी।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री 5:00 बजे मंत्रालय से प्रस्थान करेंगे और 5:20 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर लोगों से भेंट करेंगे।

 

निगम मंडल पर अंतिम मुहर सम्भव

छत्तीसगढ़ के लंबे समय से निगम मण्डल और आयोग की लिस्ट का इंतज़ार हो रहा है, गत दिनों संगठन महामंत्री पवन साय और भाजपा के राज्य अध्यक्ष किरणदेव दिल्ली प्रवास में थे। ये बहुत संभव है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इससे सम्बन्धित चर्चा हो, फिर निर्णय की ओर सरकार बढ़े। वैसे भी 15 नवंबर के आसपास निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने की पूरी सम्भावना है, लिहाज़ा सहकारिता जैसे अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र को लेकर सरकार और संगठन अब देर नहीं करना चाहती।

ये भी पढ़ें :  अंबिकापुर में पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

 

14 से धान ख़रीदी, सहकारिता की नियुक्तियाँ अधर में

सबसे ज़्यादा गौर करने वाली बात ये है कि आगामी चौदह नवंबर से राज्य में धान ख़रीदी प्रारंभ होने वाली है। इस वर्ष धान ख़रीदी को लेकर राज्य की साय सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता को कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में ज़ोर देने निर्देश भी दिये थे, ऐसे में फ़िलहाल अब तक पूरे राज्य में राज्य स्तर से सोसायटी स्तर तक नियुक्तियाँ पेंडिंग है, जो धान ख़रीदी के लक्ष्य और सहकारिता के क्षेत्र में सरकार के मज़बूती से बढ़ने वाले सम्भावित कदम में रोड़ा पैदा कर सकती है। लिहाज़ा राज्य के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से सहकारिता की नियुक्तियों पर सहकारिता के विशेषज्ञों के साथ किसान की भी आशान्वित निगाहें हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में मां ने दो बच्चों के साथ पिया जहर, मासूम की मौत और दो गंभीर

 

 

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment