राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, भर्ती परीक्षाओं के OMR शीट के लिए नई व्यवस्था लागू

जयपुर 

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के OMR शीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक नया फैसला लिया है। नए फैसले के तहत अब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की OMR शीट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान सरकार के दाएं-बाएं के फेर में उलझे RAS अफसर, कुर्सी संभालते ही हो रहे ट्रांसफर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला लिया गया है। चपरासी भर्ती परीक्षा से इस नई व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी।
ओएमआर शीट में धांधली की मिलीं कई शिकायतें

उल्लेखनीय है कि चयन बोर्ड के अफसरों और एक प्राइवेट फर्म के कर्मचारियों पर अभ्यर्थियों से पैसे लेकर ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने का आरोप है। ओएमआर शीट घोटाले के बाद अभ्यर्थियों की ओर से इस धांधली की कई शिकायतें मिलीं।

ये भी पढ़ें :  नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: लॉयन सफारी में आग, बड़ा हादसा टला

शिकायतों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड गंभीर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का नया फैसला लिया।

Share

Leave a Comment