पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में बड़ी सफलता : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, रायपुर

 

एसआईटी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से देर रात हिरासत में लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह गिरफ्तारी 3 जनवरी 2025 को माओवादी प्रभावित बीजापुर, छत्तीसगढ़ में एक सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद होने के बाद हुई है।

ये भी पढ़ें :  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारंभ

मामले में मुख्य घटनाक्रम

• मुकेश चंद्राकर, 33 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार, एनडीटीवी से जुड़े हुए थे और बस्तर जंक्शन नामक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल के संस्थापक थे। वह 1 जनवरी 2025 की रात से लापता थे।
• एसआईटी ने मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरेश चंद्राकर के दो भाई, दिनेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर शामिल हैं।
• मुकेश चंद्राकर अपनी निडर पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। वह माओवादी प्रभावित बस्तर क्षेत्र से रिपोर्टिंग करते थे और कई बार माओवादियों द्वारा अपहृत पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की रिहाई में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें :  डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सबने कहा कि यह मामला न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। मामले में जांच तेजी से जारी है और न्याय की मांग बढ़ रही है।

Share

Leave a Comment