बिहार-पटना में युवक के पैर की नस काटकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना.

पटना के खगौल में अपराधियों ने एक युवक की पैर का नस काटकर निर्मम हत्या कर डाली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए खगौल थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात खगौल थाना क्षेत्र के आर्य नगर कॉलोनी में अपराधियों ने युवक के पैर की नस काटकर उसके घर के नजदीक छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें :  बदला गया अजमेर के 45 साल पुराने ख़ादिम होटल का नाम, अब कहलाएगा अजयमेरू

परिवार के लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए युवक को पटना के एम्स में भर्ती कराया। अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खगौल थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृत व्यक्ति की पहचान विजय कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है जो खगौल के आर्य नगर का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। खगौल थानेदार इस मामले को हत्या का मामला बता रहे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से भी इस मामले में विस्तार से छानबीन कर रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment