उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 28 अगस्त2024
रायपुर। राजधानी में कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं की पूछपरख नहीं हो रही वाले बयना पर बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा –
ऐसा उनको बोलना भी नही चाहिए। जरूरी नहीं राजनीति के क्षेत्र में हर विषय पर टिप्पणी की जाए। सभी का संगठन में काम करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। सवाल यह है कि अब कांग्रेस में तो कोई जा नही रहा है। जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है।
Share