अध्यक्ष शर्मा पर ‘अभद्र’ टिप्पणी के लिए दिग्विजय सिंह पर दर्ज हो FIR, भाजपा की मांग

भोपाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी.डी. शर्मा के बारे में दिग्विजय सिंह द्वारा की गई कथित 'अभद्र' टिप्पणी के सिलसिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

भाजपा की भोपाल इकाई के प्रमुख सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की स्थानीय क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मुलाकात की और ‘नपुंसकता’ शब्द के कथित इस्तेमाल के लिए कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ये भी पढ़ें :  मनीष तिवारी ने लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है

सुमित पचौरी ने कहा, ‘‘दिग्विजय सिंह ने खजुराहो से लोकसभा सदस्य वी.डी. शर्मा के खिलाफ जानबूझकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, ताकि उनकी छवि खराब हो सके और अपने कार्यकर्ताओं को गणेशोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाया जा सके। हमने सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 356, 356 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।’’

ये भी पढ़ें :  रायपुर पुलिस का निजात अभियान: माना के नवोदय विद्यालय में हुआ पुलिस निजात कार्यशाला का आयोजन, एसएसपी संतोष सिंह ने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

बता दें कि, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘केंद्र, राज्य और नगर निगम तथा स्थानीय निकाय स्तर पर ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार होने के बावजूद अगर वह (शर्मा) मुझे आतंकवादियों का सहयोगी कहते हैं और फिर भी मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मैं उनकी नपुंसकता से निराश हूं।’’

शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह न केवल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति के जरिये अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  CM योगी आज से दो दिनों तक अयोध्या दौरे पर, लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं सीएम योगी, सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जानिये

शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दिग्विजय सिंह की भाषा अस्वीकार्य है। शर्मा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं आपकी तुष्टिकरण की कोशिशों पर आपकी मर्दानगी को चुनौती देता हूं। मैं ऐसे ओछे और घटिया शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा।’’

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment