नागपुर की मुख्य शाखा से भाजपा को निकालनी चाहिए यात्रा: दीपक बैज, दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का पलटवार, अलग-अलग विधानसभा में भाजपा निकाल रही तिरंगा यात्रा

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 12 अगस्त 2024

रायपुर I दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा है कि – कांग्रेस के नेताओं को उनकी बयानबाजी का स्पष्टीकरण मिल चुका है। वही घिसा पिटा टेप कांग्रेस चलाती रहती हैं, जनता जानती है कि देश के हित में काम करने वाले लोग है।

आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार के हित के सामने देश के हित को अनदेखा किया है, इसलिए कांग्रेस की आज यह दुर्दशा है, कॉंग्रेस को कहा कि वे झूठ बार बार बोलकर जताने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़ें :  बड़ी ख़बर : 'जो भोलेनाथ का नहीं..वो हमारे जात का नहीं,' 16 अप्रेल को डी लिस्टिंग की मांग को लेकर रायपुर में होगी महारैली

विधानसभाओं में भाजपा निकाल रही तिरंगा यात्रा 

बताया गया है कि 14 अगस्त को कांग्रेस संविधान यात्रा निकालेगी। वहीं यात्राओं पर हो रही सियासत मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-

कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है। भाजपा अलग-अलग योजनाओं से सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम कर रही है, कांग्रेस नकल कर सकती है लेकिन देशप्रेम एक दिखावा है, कांग्रेस ने भारत को नुकसान पहुंचाया है और तिरंगा यात्रा भाजपा बड़े धूम धाम से निकालने वाली है

ये भी पढ़ें :  पॉवर कंपनी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

बताया गया है कि अंतागढ़ टेप कांड मामले में रिपोर्टे फाइल पर भी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- सभी को बखूबी पता है कि सत्ता के लिए किस हद तक कांग्रेस जा सकती है।

दिल्ली में कांग्रेस की मोइली कमिटी की बैठक आज :-

दिल्ली मे कॉंग्रेस की मोइली कमिटी की बैठक आज भी जिस मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-

ये भी पढ़ें :  वृक्ष की तरह दिखने लगे बिजली खंभे, सालभर से बिजली बंद की समस्या से जूझ रहे शहरवासी

5 साल तक कांग्रेस की सरकार में छग में हितों के साथ कुठाराघात हुआ, छग के हर वर्ग को प्रताड़ित और परेशान किया हैं। छग के लोगों को लूटने का काम किया गया है, अब हार पर सिर फुटव्वल होना है और आगे भी होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment