25 सितंबर को कसडोल विधानसभा पहुंचेगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा : केंद्रीय मंत्री नाइक भी होंगे यात्रा में शामिल, बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य गौरीशंकर अग्रवाल ने यात्रा को लेकर कही ये बड़ी बात

 

उर्वशी मिश्रा, कसडोल, 23 सितंबर, 2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा कसडोल विधानसभा भी पहुंचने वाली है। इस यात्रा को लेकर विधानसभा के तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में लग चुके हैं। परिवर्तन यात्रा को लेकर आज पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष और भाजपा कार्य समिति के सदस्य गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि यह परिवर्तन यात्रा 25 सितंबर को कसडोल विधानसभा पहुंचेगी, इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में 7 साल बाद जिला पुनर्वास समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक, भू विस्थापितों के मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भी कसडोल विधानसभा पहुंचेंगे। गौरीशंकर अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि कसडोल विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है और निश्चित तौर पर कसडोल के साथ पूरे प्रदेश में बदलाव जरूर होगा।

सरकार के चारों ड्रीम प्रोजेक्ट फेल

गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा भूपेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी पूरी तरह से फेल हो चुका है । नरुवा में पानी नहीं है, गरूवा गौठान में नहीं हुआ, घुरूवा का नामों निशान नहीं है और बाड़ी तो कही है ही नहीं।

ये भी पढ़ें :  गुजरात की नई कैबिनेट: हर्ष सांघवी डिप्टी सीएम बने, रिवाबा जडेजा समेत 19 मंत्री हुए शपथ ग्रहण

PSC मामले को लेकर सरकार पर बोला धावा

गौरीशंकर अग्रवाल ने पी एस सी मामले का जिक्र करते कहा कि इस भ्रष्ट सरकार में सब भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है और इस भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है।

महिला आरक्षण संशोधन विधेयक को बताया ऐतिहासिक

ये भी पढ़ें :  संसद के बाद सड़क पर संग्राम: 25 दलों के 300 सांसदों का मेगा मार्च

गौरीशंकर अग्रवाल ने महिला आरक्षण संसाधन विधेयक पर पूरे विधानसभावासी के तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते कहा कि जो ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ की सौगात महिलाओं को दी है, वो ऐतिहासिक है।

For Latest News And Updates

Please Join ‘News Writer’ *Official Group*

*Click Here*????????

*https://chat.whatsapp.com/HlKgO7GI8X1DZrBqGefZUF*

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment