बोमन ईरानी ने ‘द मेहता बॉयज़’ के लिए इफ्सा टोरंटो में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता

मुंबई,

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी ने 'द मेहता बॉयज़' के लिए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल ऑफ साउथ एशिया (इफ्सा) टोरंटो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। बोमन ईरानी ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज़' के लिए लगातार दो पुरस्कार जीते हैं। उन्हें इस फिल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए इफ्सा टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  इंटरनेशनल सिंगर शकीरा के साथ स्टेज पर एक शर्मनाक हरकत हुई

द मेहता बॉयज़ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा। कहानी एक पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से 48 घंटे तक एक-दूसरे के साथ रहने को मजबूर हैं। द मेहता बॉयज़ में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिका में हैं और यह बोमन ईरानी और ऑस्कर विजेता लेखक एलेक्स दिनलेरिस द्वारा सह-लिखित है तथा ईरानी मूवीटोन के दानेश ईरानी और चकबोल्ड लिमिटेड की अनिकता बत्रा ने इसे निर्मित किया है।

ये भी पढ़ें :  ‘मिर्जापुर द फिल्म’ संग बड़े पर्दे पर आ रहे कालीन भैया, बोले- भौकाल बड़ा होगा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment