Breaking : दोपहर 3.30 बजे ECI करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,आज से महाराष्ट्र ,झारखंड में लगेगी चुनाव आचारसंहिता

न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली

 

चुनाव आयोग आज साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा। आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उसने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जिसका मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया उससे पहले पूरी होनी चाहिए। 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें :  पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद लोग ट्रेन से कूदे, इसी दौरान दूसरे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

 

चुनाव आयोग ने अगस्त में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों का ऐलान किया था। उम्मीद लगाई जा रही थी आयोग इसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का भी ऐलान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने चुनाव कार्यक्रमों को अलग करने का फैसला किया। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव कम से कम पिछले तीन बार एक साथ आयोजित किए गए थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment