सतीश शर्मा, रायपुर
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर न्यूज़ राइटर आपको महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा है। हमारे सूत्र बता रहे हैं कि आज यानी सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।दोपहर तीन बजे इसे लेकर निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस भी करेगा। साथ ही निगम, मण्डल और आयोग को लेकर भी एक सूची अब तब सामने आने की प्रबल सम्भावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी सम्भावना है कि आज राज्य निर्वाचन आयोग प्रेसवार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी देगा और चुनाव की घोषणा भी कर देगा।
प्रशासन का मानना है कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में और नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न होंगे, इस लिहाज़ से तैयारियाँ भी पूरी कर ली गई हैं।
जानकारी की मानें, तो नगरीय निकाय चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में और पंचायत चुनाव 15 से 25 फरवरी के बीच होगा। पहले उम्मीद थी कि सोमवार को ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होगी, चूँकि सोमवार नगरीय प्रशासन विभाग का बड़ा कार्यक्रम है, लिहाज़ा कार्यक्रम होने की वजह से कार्यक्रम के तुरंत बाद आचार संहिता लागू होगी।
लाल बत्ती के दावेदार मंत्रालय में डटे रहे
रविवार को राज्य मंत्रीमण्डल की बैठक महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने निगम मंडल आयोग पर नियुक्तियों को लेकर व्यापक चर्चा की, साथ ही अनेक नामों पर मुहर भी संगठन से अनुमति के बाद पहले लग चुकी थी। लिहाज़ा सरकार का पूरा प्रयास है कि चुनाव की अधिसूचना से पहले पलकें बिछाए बैठे कार्यकर्ताओं को साधने सूची जारी कर दी जाये। इस सूची में अपना नाम जुड़वाने की क़वायद भी तेज है, और रविवार को कई चेहरे भी मंत्रालय में जमे देखे गये।