संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, पेंड्रा, 12 अगस्त 2024
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक महिला का सड़ी गली अवस्था में शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर यह तीसरा शव मिला है।
मरवाही के सीमावर्ती गांव से सटे जंगल मे एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पिछले एक सप्ताह में जिले में तीन सड़ी गली अवस्था में शव मिलने की घटना सामने आ चुकी हैं।
जंगल में मवेशी लेकर गए ग्रामीणों ने सागौन प्लॉट में शव मिलने की जानकारी मरवाही पुलिस को दी। इसके बाद तत्काल मरवाही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आसपास के इलाके में गुम इंसान की जानकारी लेकर तफ्तीश करने की बात कह रही है। वहीं, अगर जिले की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में मरवाही थाना क्षेत्र में ये दूसरी घटना है तो एक मामला गौरेला थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। जिसमें पुराना शव पुलिस ने बरामद किया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस तफ्तीश शुरू कर दी है।