BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में बनेंगी नई तहसीलें, प्रारंभिक सूचना के बाद मंगवाई गई दावा-आपत्ति

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 12 फ़रवरी, 2023

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो नये तहसील बनाने की कवायद शुरू हुई है। इसमें नांदगांव जिले के कुमरदा और जशपुर जिले के बागबहार को नई तहसील बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभिक सूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किया गया है तथा इस संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है।

बता दें कि दोनों ही जगहों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तहसील बनाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें :  देश में एमपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव अनुराग पांडेय ने एक अधिसूचना भी प्रकाशित की है। इसके मुताबिक राजनांदगांव जिले की छुरिया तहसील का बंटवारा किया जाएगा। इसमें से एक नई तहसील बनेगी, जिसका हेड क्वार्टर कुमरदा में होगा। इसके तहत 99 गांव आएंगे। अधिकारियों का कहना है कि नवम्बर 2022 में भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश खुज्जी विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नई तहसील की मांग की थी। उसके बाद यह घोषणा हुई थी। इसी तरह जशपुर जिले में भी प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के लिए नई तहसील का प्रस्ताव दिया है। यह नई तहसील पत्थलगांव तहसील का विभाजन करके बनाई जाएगी। इसमें 52 गांव आ रहे हैं, जिसका मुख्यालय बागबहार होगा। यह अभी उप तहसील है। इसके उत्तर में जशपुर की पत्थलगांव तहसील, दक्षिण और पश्चिम में रायगढ़ जिले की लैलूंगा तहसील और पूर्व में जशपुर की फरसाबहार तहसील की सीमाएं होंगी।

ये भी पढ़ें :  Rahul Gandhi Disqualified : भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने पर कहा... 'कुछ लोगों ने इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी'

 

60 दिनों में मंगाई दावा आपत्ति

राजस्व विभाग ने तहसील बनाने की प्रक्रिया के तहत राजपत्र में अधिसूचना का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया है। विभाग ने दावा, आपत्ति और सुझाव मंगाए हैं। दावा-आपत्ति अथवा सुझाव लिखित रूप से 60 दिनों के भीतर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय-महानदी भवन, नवा रायपुर को भेजा जाना है। 60 दिन बीत जाने के बाद इन दावा-आपत्तियों अथवा प्रस्ताव पर विचार होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment