उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 31 जुलाई 2024
रायपुर I नवा रायपुर में मंत्रियों के बंगले तैयार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री रामविचार नेताम नवा रायपुर के घर मे आज गृह प्रवेश करने वाले है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 24 में बंगला नम्बर एम 5 में मंत्री रामविचार नेताम रहेंगे।
मुख्यमंत्री साय समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुनने में आया है कि मंत्रियों के नवा रायपुर शिफ्ट होने से बसाहट का रास्ता खुलेगा। मंत्री दयाल दास बघेल का घर भी बनकर तैयार है।
प्रदेश के कुछ और मंत्री भी जल्द ही नवा रायपुर शिफ्ट हो सकते है। राजभवन, विधानसभा समेत कई परिसर भी तैयार हो रहे हैं।
Share