महाराष्ट्र : नालासोपारा में 34 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर

पालघर
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में हाई कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को 34 अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान इलाके में पोकलेन, जेसीबी और सुरक्षाबलों के 400 जवान तैनात थे। जिले के नालासोपारा पूर्व की अग्रवाल नगरी स्थित लक्ष्मी नगर में डंपिंग ग्राउंड और एसटीपी के लिए आरक्षित जमीन पर 41 अवैध इमारतें खड़ी कर ली गई थीं। हाई कोर्ट के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से इनकार के बाद वसई विरार शहर महानगरपालिका ने सात इमारतों को पहले ही गिरा दिया था। शेष 34 इमारतों को गुरुवार को ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट की जज बीवी नागरत्ना ने कहा- मेरे जीवनकाल में ही लागू हो महिला आरक्षण

मौके पर तैनात एसीपी उमेश माने पाटील ने बताया, "हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार महानगर पालिका के तहत अवैध इमारतों के तोड़े जाने की कार्रवाई आज हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 50 पुलिस के जवानों का तैनात किया गया है। इसमें पुलिस के बड़े अधिकारी और कांस्टेबल भी हैं। महाराष्ट्र सुरक्षाबल के जवान भी मौजूद हैं।"

ये भी पढ़ें :  जाति जनगणना का कार्य देशहित में ईमानदारी से पूरा होना चाहिए : मायावती

वसई विरार शहर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त मोहन संखे ने बताया, "इसके पहले सात अवैध इमारतों को तोड़ा जा चुका है, बाकी 34 अवैध इमारतों पर आज कार्रवाई हो रही है। अवैध इमारतों को गिराने के लिए पोकलैंड, जेसीबी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए 400 जवानों की तैनाती की गई है।"

ये भी पढ़ें :  महिलाओं एवं वरिष्ठजनों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करना हमारी जिम्मदारी : अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर

उल्लेखनीय है कि कोर्ट द्वारा हाल में महानगर पालिका को सभी 41 अवैध इमारतों को तोड़ने का आदेश जारी करने के बाद राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली थी। विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेता इस कार्रवाई पर सत्ताधारी महायुति सरकार को घेर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से 41 इमारतों में रहने वाले लगभग दो हजार परिवारों पर असर पड़ेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment