उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 10 नवंबर, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इस क्रम में कल यानी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा किए। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थक में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा था कि OP चौधरी को बड़ा आदमी बनाऊंगा।
उनके इस बयान को लेकर अब राजनीतक तुल पकड़ ली है। अब इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि शाह के बयान से क्रोनोलॉजी को समझिए। अमन सिंह के प्रिय OP चौधरी है और अडानी के प्रिय अमन सिंह है। अपने मित्र के लिए जीतना चाहते हैं। OP पहले खरसिया हारे अब रायगढ़ हारेंगे। OP चौधरी को दिल्ली में किसी बड़े पद पर बैठा लें।