CG फ़िल्म..जीवन के हर पहलुओं को दिखाती है फिल्म “झन जाबे परदेश” की कहानी, 21 मार्च को होगी प्रदर्शित

अमृतेश्वर सिंह, न्यूज़ राइटर, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री अपनी फ़िल्मों के ज़रिए समाज को अनेक संदेश देती नज़र आती है, अब इसी कड़ी में “झन जाबे परदेश” एक ऐसी छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जिसमें जीवन के उन हर पहलुओं को दर्शाया गया है जो हर किसी के जीवन से जुड़ी है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, घायल हालत में 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

 

क्या है स्टोरी?

कैसे एक युवा अपने संघर्ष से अपनी मंजिल तय करता है और अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक गुजर जाता है। यह सब जानने के लिए आपको 21 मार्च का इंतजार करना होगा क्योंकि इन सब खूबी वाली फिल्म “झन जाबे परदेश” 21 मार्च को प्रदर्शित हो रही है।

ये भी पढ़ें :  Korba News: स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्ख्यिों ने किया हमला, एक मजदूर की मौत… कई मजदूर हुए घायल

 

दर्शकों को पसंद आएगी फ़िल्म 

 

इस फिल्म में नायक अजय पटेल को दर्शक पूर्व में खलनायक के रूप में देख चुके हैं और पसंद भी कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता संतोष सम्राट तिवारी और बाबा देवांगन है। फिल्म की पटकथा और निर्देशन का कार्य रतन कुमार ने किया है। यह एक बहुप्रतिक्षित फिल्म है क्योंकि इसके ट्रेलर ने सभी को खासा प्रभावित किया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment